
PUJARI SUCIDE NEWS : Priest gave up his life to save the temple
अहमदाबाद। PUJARI SUCIDE NEWS शहर के कुबेरनगर स्थित संतोषी माता मंदिर को तोड़ने की नोटिसें मिलने के बाद मंदिर के पुजारी महेंद्रभाई मिणेकर ने आत्महत्या कर ली। पुजारी के बेटे ब्रजेश मिणेकर ने दावा किया कि बिल्डर और प्रशासन के दबाव के कारण उनके पिता ने यह कदम उठाया।
PUJARI SUCIDE NEWS बिल्डर के उत्पीड़न से तंग आकर उठाया कदम
महेंद्रभाई मिणेकर लंबे समय से मंदिर को बचाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, लेकिन जब मंदिर तोड़ने की प्रक्रिया तेज हुई, तो उन्होंने खुदकुशी कर ली।
बेटे ब्रजेश मिणेकर का कहना है, “चार साल से पुलिस और नगर निगम हमें परेशान कर रहे थे। बिल्डर लगातार धमका रहे थे। इसी कारण मेरे पिता ने आत्महत्या कर ली।”
PUJARI SUCIDE NEWS आत्महत्या से पहले पुजारी का आखिरी पत्र
महेंद्रभाई ने आत्महत्या से पहले तीन पन्नों का एक पत्र छोड़ा, जिसमें उन्होंने बेटे से अपनी लड़ाई जारी रखने की अपील की। पत्र में लिखा था “मैं अपने मंदिर की अधूरी लड़ाई अपने बेटे ब्रजेश को सौंप रहा हूँ। मेरे बेटे, मेरी अधूरी लड़ाई लड़ना। यह भूमि हमारे पूर्वजों की आस्था का प्रतीक है, इसे बचाना तुम्हारा धर्म है।”
PUJARI SUCIDE NEWS पुलिस और प्रशासन का क्या कहना है?
इस मामले पर अहमदाबाद पुलिस ने कहा कि, “पिछले कुछ महीनों से अहमदाबाद नगर निगम (AMC) बार-बार सुरक्षा की मांग कर रहा था। पुलिस का उद्देश्य सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, न कि किसी को डराना-धमकाना। लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी।”
PUJARI SUCIDE NEWS मंदिर तोड़ने के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोग मंदिर तोड़ने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।