chhattisagrhTrending Now

CG POLITICAL: कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर का बयान, कहा – प्रदेश अध्यक्ष बैज पर सवाल उठाना गलत…

CG POLITICAL: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच कांग्रेस में बगावत और अंतरकलह की स्थिति देखने को मिली. इसी बीच अब पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर ने पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कामकाज पर सवाल उठाना उचित नहीं है.

बता दें, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के कार्यकाल पर सवाल उठाए थे और अध्यक्ष बदलने की मांग की थी. हालांकि, जुनेजा ने बाद में अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि मीडिया ने उनके शब्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है.

इसे लेकर मोहम्मद अकबर ने कहा कि अगर मीडिया ने किसी नेता के बयान को गलत तरीके से पेश किया है, तो उस नेता को सार्वजनिक रूप से अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और पार्टी अध्यक्ष के सामने अपनी बात रखनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की बयानबाजी से पार्टी को नुकसान हो सकता है और ऐसे विवादों से बचना चाहिए.

विवाद की शुरुआत कुलदीप जुनेजा के उस बयान से हुई, जिसमें उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के कार्यकाल पर सवाल उठाए थे. इससे पहले जुनेजा ने कहा था कि अगर तीन चुनाव हारने के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा मांगी जा रही है, तो उन्हें शर्म आनी चाहिए. इस बयान के बाद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जुनेजा को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा था, जिसके बाद, जुनेजा ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया. इसके अलावा, उन्होंने निगम चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भी नाराजगी जताई थी, दावा करते हुए कि उन्हें पार्षद के लिए टिकट नहीं दिया गया था, जबकि बाद में वही उम्मीदवार निर्दलीय रूप से चुनाव जीत गया.

कांग्रेस के भीतर यह विवाद निगम चुनाव से भी जुड़ा हुआ माना जा रहा है. कई नेताओं ने टिकट वितरण में पारदर्शिता की कमी की बात की है, जिससे असंतोष बढ़ा है. इसके अलावा, पार्टी में बागियों को पैसे लेकर शामिल करने के आरोप भी लग रहे हैं.

 

birthday
Share This: