ACCIDENT IN CG : तेज रफ्तार ट्रक ने 6 साल के मासूम को कुचला, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
ACCIDENT IN CG: A 6 year old innocent was crushed by a speeding truck, villagers blocked the road
रायपुर। रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा से लगे ग्राम बिलाड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने 6 साल के मासूम मयंक यदु को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बच्चे की माँ घटनास्थल पर बिलखती रही, जबकि गांववालों ने गुस्से में आकर चक्का जाम कर दिया।
क्या हैं मामला –
घटना के अनुसार, मयंक यदु ग्राम बिलाड़ी का निवासी था और वह सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तिल्दा की ओर से तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और फरार हो गया। हादसे के बाद गांववालों ने ट्रक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया, लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई –
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खाली करवाया और मामले की जांच शुरू की।
ग्रामीणों का गुस्सा –
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था, जिसके कारण सड़क पर यातायात प्रभावित हो गया। वे दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।