Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का खुलासा

CG BREAKING: Journalist Mukesh Chandrakar murder case revealed

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर अभी भी फरार है।

हत्या का खुलासा : पारिवारिक विवाद बना वजह –

पुलिस जांच में सामने आया कि पारिवारिक विवाद के चलते रितेश चंद्राकर (मृतक का भाई) ने अपने साथी महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से लोहे की रॉड से हमला कर मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में छुपा दिया गया था।

शक की शुरुआत : नई सीमेंट फ्लोरिंग से खुला राज –

पुलिस को घटना स्थल पर नए सीमेंट से किए गए फ्लोरिंग पर संदेह हुआ। गहराई से जांच करने पर सेप्टिक टैंक से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद हुआ।

मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर फरार –

मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर अभी फरार है। पुलिस की विशेष टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।

11 सदस्यीय एसआईटी कर रही जांच –

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर इस मामले की गहन जांच के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया है। टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर कर रहे हैं।

कड़ी कार्रवाई का आश्वासन –

सरकार और पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

जांच अभी जारी है, और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: