chhattisagrhTrending Now

CG BIG BREAKING : कोण्डागांव के बदले गए DEO, जानिए किन्हें मिली जिम्म्मेदारी

हाथरस
हाथरस

CG BIG BREAKING : रायपुर. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने कोण्डागांव जिले के शिक्षा अधिकारी बदल दिया है. कोण्डागांव के जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक को लोक शिक्षण संचनालय कार्यालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थापना के आदेश जारी किये गए हैं. वहीं लोक शिक्षण संचनालय, इंद्रावती भवन में पदस्थ भारती प्रधान (ई) संवर्ग को कोण्डागांव जिले की DEO पद पर पदस्थ किया गया है.

birthday
Share This: