Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी, परीक्षा 9 फरवरी को …

CG NEWS: Last date of application for National Means cum Proficiency Scholarship Examination is 9th January, examination will be on 9th February…

रायपुर। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसई) की परीक्षा आगामी 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में चयनित कक्षा 8वीं के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को 9वीं से 12वीं तक हर माह एक-एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी निर्धारित की गई है। परीक्षा में वे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने कक्षा 7वीं में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं (एससी-एसटी के लिए 5 प्रतिशत छूट)। विद्यार्थियों के माता-पिता या पालक की वार्षिक आय 3.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

परीक्षा राज्य के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी, जिसमें रायपुर में प्रो. जे. एन. पांडेय शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल परीक्षा केन्द्र होगा। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी: पहली पाली सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक। दोनों पाली में 90-90 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जो कक्षा 7वीं और 8वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: