Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

SANDHYA THEATER STAMPEDE CASE : संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से पुलिस की पूछताछ, सुरक्षा घेरे में पहुंचे थाने

SANDHYA THEATER STAMPEDE CASE: Police interrogates Allu Arjun in the Sandhya Theater stampede case, reached the police station under security cover.

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। पुलिस ने अभिनेता को चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने बुलाया, जहां उन्होंने अपनी लीगल टीम के साथ पहुंचकर पूछताछ का सामना किया। यह पूछताछ पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत और एक बच्चे के घायल होने से संबंधित है।

पूछताछ में उठाए गए अहम सवाल

अल्लू अर्जुन से कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे गए, जिनमें यह भी शामिल था कि क्या उन्हें महिला की मौत के बारे में पहले से जानकारी थी? जवाब में अभिनेता ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में अगले दिन जानकारी मिली। पुलिस ने उनसे यह भी पूछा कि क्या प्रीमियर शो के लिए पुलिस से मंजूरी ली गई थी और क्या उन्होंने संध्या थिएटर जाने से पहले सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया था।

विरोध प्रदर्शन और पुलिस कार्रवाई

इस पूछताछ के बीच, रविवार को उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर पर टमाटर फेंके और तोड़फोड़ की। उनका आरोप था कि मृतक महिला के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। पुलिस ने मौके से 8 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

सीसीटीवी फुटेज से सामने आया सच्चाई

इससे पहले पुलिस ने संध्या थिएटर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया, जिसमें अल्लू अर्जुन को भगदड़ के बाद पुलिस सुरक्षा घेरे में थिएटर से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। यह फुटेज उस दावे के बाद जारी किया गया, जिसमें अभिनेता ने कहा था कि पुलिस ने उन्हें थिएटर छोड़ने के लिए नहीं कहा था।

मुख्यमंत्री का बयान

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि अल्लू अर्जुन ने पुलिस की अनुमति के बिना प्रीमियर में हिस्सा लिया और थिएटर छोड़ने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस को उन्हें जबरन हटाना पड़ा।

अल्लू अर्जुन की अपील

विवाद के बढ़ने के बाद अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस से अपील की थी कि वे सम्मान और सकारात्मकता बनाए रखें और किसी भी तरह का गलत व्यवहार न करें। उन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपील की थी कि बेकार के विवाद से बचा जाए।

इस मामले में पुलिस की जांच जारी है, और आगे की कार्रवाई के लिए अल्लू अर्जुन से और सवाल किए जा सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: