chhattisagrhTrending Now

CG News : दिल दहला देने वाला मामला, पती-पत्नी ने ने आपसी विवाद के बाद एक-दूसरे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

blaze, fire, flame background

CG News : बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी के मदनपुर गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पती-पत्नी ने आपसी विवाद के चलते एक-दूसरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में पति बुरी तरह से झूलस गया, जबकि पत्नी भी आग में झुलस गई। घटना के वक्त आस-पास के लोगों ने तत्परता से आग बुझाई और दोनों को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल पहुँचाया। पती की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से दोनों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

birthday
Share This: