मनोरंजनTrending Now

Raj Kundra Adult Film Case: एडल्ट फिल्म मामले पर Raj Kundra ने 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी, कहा – मेरा नाम खराब करने के लिए…

Raj Kundra Adult Film Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले पर 3 साल बाद खुलकर बात की है। उन्होंने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया है कि अश्लील वीडियो बनाने और उसके डिस्ट्रीब्यूशन में उनका किसी भी तरह से हाथ नहीं है। राज कुंद्रा ने उन पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर अपने प्रोडक्शन हाउस में अश्लील कंटेंट बनाने के केस चल रहे हैं। इन सब के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा नाम खराब करने के लिए यह सब किया जा रहा है। मैंने अब तक चुप रहना सही समझा था, लेकिन जब बात परिवार की आती है तो मुझे बोलना पड़ा। ​​मैं चुप रहता हूं तो लोगों को लगता है कि मैं कुछ छिपा रहा हूं और उन्हें सच्चाई का पता तक नहीं होता।’

राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले पर तोड़ी चुप्पी

एएनआई से बात करते हुए कुंद्रा ने कहा, ‘पिछले तीन सालों से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन मैंने सोचा इसपर बात करने से कुछ नहीं होगा। मेरे लिए कभी-कभी चुप रहने का मतलब खुशी होती है, लेकिन अब बात परिवार तक आ गई है।’ पिछले महीने की शुरुआत में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में राज कुंद्रा और कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। तलाशी अभियान के दौरान मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 जगहों पर छापेमारी की गई। अब कुंद्रा ने न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा जताया और कहा कि वह चाहते हैं कि यह मामला जल्दी सुलझ जाए। उन्होंने कहा, ‘चार्जशीट में शामिल 13 लोगों में से मैं अकेला हूं जो कह रहा हूं कि इस मामले को जल्द ही खत्म कर दिया जाना चाहिए। अगर कोई दोषी है तो उस पर आरोप लगाए जाने चाहिए, अगर वह दोषी नहीं है तो उसे बरी कर देना चाहिए। इसलिए अगर यह 1% भी सच होता तो मैं कानून से बरी होने की मांग नहीं करता।’

जेल में बिताए 63 दिन

19 जुलाई, 2021 को कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने और मोबाइल ऐप के जरिए उसे प्रमोट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दो महीने जेल में बिताने के बाद उन्हें सितंबर 2021 में जमानत मिल गई। हिरासत में बिताए गए समय का जिक्र करते हुए कुंद्रा ने कहा, ‘मुझे आर्थर रोड जेल में 63 दिनों तक रखा गया था। परिवार के बिना उन 63 दिनों को बिताना बहुत मुश्किल था। जैसा कि मैं कह रहा हूं, मैं अदालत में लड़ रहा हूं, मुझे पूरा भरोसा है कि मैं यह केस जीत जाऊंगा।’

READ MORE: –BOLLYWOOD NEWS: एसएस राजामौली की ‘RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड’ का ट्रेलर OUT, दिखाई जाएगी फिल्म बनने के पीछे की कहानी

पोर्नोग्राफी से मेरा कोई लेना-देना नहीं

राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले पर बात करते हुए ये भी कहा कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। इस बात पर जोर देते हुए कि राज ने कहा कि टेक्नोलॉजी को लेकर में सपोर्ट करता था। उन्होंने कहा, ‘आज तक, मैं किसी भी पोर्नोग्राफी, किसी भी प्रोडक्शन या पोर्न से जुड़ी किसी भी चीज का हिस्सा नहीं हूं। जब यह आरोप सामने आया तो मुझे बहुत दुख हुआ।’ जांच एजेंसी के अनुसार, राज ने फरवरी 2019 में आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई और ‘हॉटशॉट्स’ नाम से एक ऐप बनाया। बाद में इस ऐप को उनके रिश्तेदार प्रदीप बख्शी की यूके स्थित कंपनी ‘केनरिन’ को बेच दिया गया। पुलिस ने कहा कि कुंद्रा के फोन में केनरिन के बारे में व्हाट्सएप चैट थी। इन बातचीत से यह भी पता चला कि उन्होंने एक व्यक्ति को 1.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में 119 अश्लील फिल्में बेचने पर चर्चा की थी।

कुंद्रा ने अपने व्यवसाय संचालन के बारे में बताते हुए कहा, ‘जहां तक ​​ऐप चलाने की बात है, मेरे बेटे के नाम पर एक फेमस कंपनी थी और टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवाएं देते थे। हमने अपने साले की कंपनी केनरिन के एक ऐप को लॉन्च किया था, जिसमें ये ए-रेटेड फिल्में थीं, लेकिन वे बिल्कुल भी अश्लील नहीं थीं।’ कुंद्रा ने उन पर लगे आरोपों को भी खारिज कर दिया।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: