देश दुनियामनोरंजन

Zakir Hussain Died: नहीं रहे तबला वादक जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Zakir Hussain Died:  मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का नाम संगीत की दुनिया में सम्मान से लिया जाता है. जाकिर साहब को खराब स्वास्थ्य के चलते अमेरिका के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. उन्होंने 73 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. बता दें कि उन्हें 1988 में पद्मश्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

कौन थे जाकिर हुसैन?

मुंबई में उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को हुआ था। 11 साल की उम्र में उनका पहला संगीत कार्यक्रम अमेरिका में हुआ था और उन्होंने साल 1973 में अपना पहला एल्बम लॉन्च किया था, जिसका नाम ‘लिविंग इन द मटेरियल वर्ल्ड’ था। उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण सम्मान भी मिल चुका है।

आपको बता दें कि 12 साल की आयु में जाकिर हुसैन अपने पिता के साथ एक कार्यक्रम में गए थे, जिसमें पंडित रविशंकर और बिस्मिल्लाह खान समेत कई संगीत दिग्गज मौजूद थे। जब जाकिर हुसैन ने अपना परफॉर्मेंस दिया तो सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस प्रोग्राम में उन्हें 5 रुपये मिले थे। इसे लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी जिंदगी में वो 5 रुपये सबसे ज्यादा कीमती थे।

शुरुआती दिनों में तबला के उस्ताद जाकिर हुसैन के पास पैसों की कमी थी। उस वक्त वे ट्रेनों के जनरल डिब्बों पर सफर करते थे। जब उन्हें ट्रेन में सीट नहीं मिलती थी तो वे फर्श पर ही अखबार बिछाकर सो जाते थे। इस दौरान जाकिर हुसैन तबले को अपनी गोद में रखकर सोते थे, ताकि किसी व्यक्ति का पैर न लग जाए।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: