सीएनजी, पीएनजी को लेकर Adani Total Gas ने किया अबड़ी घोषणा, डिटेल में जानिए पूरा मामला
अडानी समूह की कंपनी Adani Total Gas ने GAIL से अपनी गैस आपूर्ति में 13 परसेंट की और कटौती की घोषणा की है. इससे CNG और PNG की कीमतों में उछाल आ सकता है. Adani Total Gas ने बताया कि कटौती का उसके मुनाफे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. अडानी टोटल गैस के शेयरों में गुरुवार को 0.75% की तेजी आई और शेयर बीएसई पर 684.15 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 75,243.51 करोड़ रुपये है.
Adani Total Gas ने exchange filing में कहा, ‘इस तरह की कमी पूरे सीजीडी (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन) उद्योग में है. हालांकि उद्योग प्रमुख हितधारकों के साथ चर्चा कर रहा है, लेकिन Adani Total Gas की profitability पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. साथ ही, कंपनी मौजूदा स्थिति की जांच कर रही है और कम आवंटन के प्रभाव को कम करने के लिए अंतिम उपभोक्ताओं के लिए खुदरा कीमतों को समायोजित करेगी. यह कटौती अक्टूबर में लगभग 16% की पिछली कटौती के बाद की गई है.
सोमवार को अडानी टोटल के शेयरों में देखने को मिल सकती है गिरावट
यह हालिया कटौती अक्टूबर में लगभग 16% की पिछली कटौती के बाद की गई है. अडानी टोटल सीजीडी व्यवसाय में लगी हुई है और घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक और वाहन उपयोगकर्ताओं को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करती है. सोमवार को अडानी टोटल के शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है. शहरी गैस कंपनियों इंद्रप्रस्थ गैस, महानगर गैस और अडानी टोटल गैस के शेयरों में सोमवार के कारोबार में गिरावट देखने को मिल सकती है. तीनों कंपनियों ने घोषणा की है कि गेल (इंडिया) लिमिटेड से उनके घरेलू गैस आवंटन में 13-20% की कमी की गई है.
अडानी टोटल गैस का लाभ 7.51% बढ़कर ₹186 करोड़ हुआ अडानी टोटल गैस ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 186 करोड़ रुपये का लाभ (समेकित शुद्ध लाभ) कमाया है. इसमें सालाना आधार पर 7.51% की वृद्धि हुई है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 173 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1318 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर इसमें 12% की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1179 करोड़ रुपये कमाए थे.