TRANSFER BREAKING: Transfer of 13 IAS officers, many senior officers here and there..
नई दिल्ली। तेलंगाना राज्य सरकार ने सोमवार को बड़ा फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. कई बड़े अफसरों को इधर से उधर किया गया है. इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है.
निषेध एवं आबकारी के आयुक्त आईएएस ई श्रीधर आयुक्त, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस बी वेंकटेशम को बंदोबस्ती का आयुक्त बनाया गया है. पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास आयुक्त आईएएस अनीता रामचंद्रन को सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अनुसूचित जाति विभाग के पद पर तैनात किया गया है.
परिवहन आयुक्त आईएएस इलमबरीथी के को आयुक्त, जीएचएमसी के पद पर तैनात किया गया है. खान एवं भूविज्ञान, आईएंडसी विभाग सचिव आईएएस के सुरेन्द्र मोहन को परिवहन आयुक्त बनाया गया है.
देखें लिस्ट –