जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला, 5 जवान हुए घायल
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में उड़ी सेक्टर के अंतर्गत गुलमर्ग सब-सेक्टर में बूटापथरी इलाके में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया। इसमें करीब 5 जवानों के घायल हो गए। सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। इससे पहले आज (गुरुवार) सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि बिजनौर के रहने वाले शुभम कुमार को बटागुंड गांव में आतंकवादियों ने गोली मार दी थी, जिससे वह हाथ में गोली लगने से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पिछले एक हफ्ते में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है और अब यह पांचवीं मुठभेड़ है।
राजनेताओं ने की निंदा
वहीं कश्मीर में सरकार बनने के बाद हो रहे आतंकी हमलों की राजनेताओं ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने सरकार से इस तरह की घटनाओं को रोकने और प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कदम उठाने का आग्रह किया।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर शुभम कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया।