CG BREAKING : आरक्षकों के वायरल वीडियो पर एसपी की बड़ी कार्रवाई, निलंबन आदेश जारी

CG BREAKING: SP takes major action on viral video of constables, suspension order issued
महासमुंद। महासमुंद में आरक्षकों के वायरल वीडियो पर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी आशुतोष सिंह ने चार कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लाइन अटैच किया गया है। दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सरायपाली थाना के एक आरक्षक अंकित केसरा का वीडियो सामने आया था। जिसमें वो पैसा लेते दिखायी दे रहा था।
वीडियो में पैसे के लेनदेन की भी बात कही जा रही थी। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति के घर पर पैसे के लेनदेन की पूरी बातें हो रही थी। वायरल वीडियो के आधार एसपी ने तीन आरक्षकों को निलंबित किया है। जिन आरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है, उसमें अंकित कसेरा, रोशन सेठ और ओमप्रकाश टंडन शामिल हैं।
वीडियो में आरक्षक के सामने एक व्यक्ति पैसा हाथ में लिये नजर आ रहा था। वहीं महिला बता रही थी कि टीआई को मैनेज के लिए पैसा देना होता है। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर जांच चल रही है। इस मामले में अभी और भी जानकारी सामने आ सकती है