chhattisagrhTrending Now

FRAUD CASE: UK से पार्सल भेजने के नाम पर महिला स्वास्थ्य सहायक से 4 लाख की ठगी

FRAUD CASE: बिलासपुर। फेसबुक फ्रेंड बनकर ठग ने महिला स्वास्थ्य सहायक से 4 लाख 77 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया है। मामला बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र का है। टिकरापारा निवासी हेमलता मैत्री स्वास्थ्य सहायक है। उनकी दोस्ती फेसबुक पर आनंद पटेल नामक व्यक्ति से हुई। पटेल ने उन्हें बताया कि वह यूके में काम करता है। वहां से उसके लिए एक पार्सल भेज रहा है।

FRAUD CASE: 8 सितंबर को हेमलता को कस्टम विभाग से कॉल आया, जिसमें कहा गया कि उनके पार्सल के लिए 4 लाख 5500 रुपए का भुगतान करना होगा। इस पर विश्वास करके हेमलता ने मोबाइल बैंकिंग से 25 हजार, फोन पे से 20 हजार 500 रुपए खाते में ट्रांसफर किए। अगले दिन फिर कॉल कर उन्हें पार्सल में कैश होना बताकर 1 लाख 55 हजार 700 रुपए देने की बात कही गई। हेमलता ने दोबारा बिना सोचे-समझे रुपए जमा कर दिए। इस प्रकार 4.77 लाख रुपए की ठगी कर ली गई।​​​​​​​

Share This: