CG BREAKING: Center extends deputation of IAS Abhishek Sharma
रायपुर। IAS अभिषेक शर्मा की प्रतिनियुक्ति एक साल के लिए केंद्र सरकार ने बढ़ा दी है। 2018 बैच के IAS अभिषेक शर्मा अभी जम्मू कश्मीर में पोस्टेड हैं। इंटर कैडर डेपुटेशन पर IAS अभिषेक साल 2021 में गये थे। उनकी प्रतिनियुक्ति 8 सितंबर को खत्म हो रही थी, लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी सेवा को 8 सितंबर 2024 से एक साल के लिए विस्तार दे दिया है।
24 जून 2021 को डिप्टेशन की मिली थी अनुमति –
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में अफसरों की कमी को दूर करने के लिए नियम लाया था, जिसके मुताबिक इच्छा के अनुरूप कोई भी अफसर प्रतिनियुक्ति पर जा सकता है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अभिषेक शर्मा ने प्रतिनियुक्ति पर जाने की इच्छा जतायी थी। जिसके बाद 24 जून 2021 को उन्हें इंटर स्टेट डिप्टेशन की अनुमति मिल गयी।
जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं अभिषेक –
आईएएस अभिषेक शर्मा मूलरूप से जम्मू-कश्मीर के क़िश्तवार के रहने वाले हैं। इससे पहले वे कटघोरा एसडीएम थे, लेकिन कोविड काल में उन्हें मुख्यालय वापस बुलाया गया था। जिस वक्त वो प्रतिनियुक्ति पर गये, उस वक्त वो कोरबा में सहायक कलेक्टर के तौर पर पोस्टेड हैं।