Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR RAVE PARTY : सेरीखेड़ी में रेव पार्टी का बवाल, पुलिस के सामने खुली चुनौती, जानिए पूरा मामला

RAIPUR RAVE PARTY: Rave party in Serikhedi, open challenge to police, know the whole matter

रायपुर। रायपुर के सेरीखेड़ी में एक चर्चित वेडिंग डेस्टिनेशन में रेव पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए थे। यह पार्टी टेक्नो पार्टी के नाम से आयोजित की गई थी, जिसमें लाल और नीले डिजिटल रेडियम लाइट की रोशनी में वाइन, डाइन और स्मोकिंग के साथ डीजे फ्लोर पर डांस पार्टी चल रही थी।

इस पार्टी की खबर लगते ही एक संगठन के कार्यकर्ता विरोध करने पहुंचे और पुलिस को भी बुलाया गया। पुलिस ने विरोध करने वाले युवाओं पर कार्रवाई करने की मंशा जताई, लेकिन उन्हें माइक पर खुली चेतावनी दी गई कि अगर साहस है तो गिरफ्तार करके देख लें।

इसके बाद हनुमान चालीसा बजाया गया और कहा गया कि किसी भी साथी के साथ जबरदस्ती या दबाव बनाया गया तो माहौल खराब होगा। यह पार्टी प्रशासन के आदेश को धता बताकर आयोजित की गई थी और इसके पहले भी ऐसे कुछ आयोजन हो चुके थे।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: