Trending Nowशहर एवं राज्य

RAHUL GANDHI IN UBER CAB : काफिला छोड़ Uber कैब में बैठे राहुल गांधी, सामने आया दिल छू लेने वाला VIDEO

RAHUL GANDHI IN UBER CAB: Rahul Gandhi left the convoy and sat in an Uber cab, heart touching video surfaced.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को अपना काफिला छोड़ दिया। उन्होंने खुद अपने मोबाइल से उबर कैब बुक की और ड्राइवर की बगल वाली सीट में बैठकर 10 जनपथ तक का सफर तय किया। इसे लेकर राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में राहुल गांधी और ड्राइवर बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उबर कैब से सफर किया। इस दौरान उन्होंने टैक्सी ड्राइवर से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना। टैक्सी ड्राइवर ने उन्हें 10 जनपथ छोड़ा। इसके लिए राहुल गांधी ने 438 रुपये किराया दिया। इस दौरान दोनों के बीच करीब 12 मिनट तक बातचीत हुई।

जानें राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम, ये है भारत के गिग वर्कर्स की व्यथा। सुनील उपाध्याय के साथ एक उबर यात्रा के दौरान चर्चा में और फिर उनके परिवार से मिलकर देश के कैब ड्राइवर, डिलीवरी एजेंट की समस्याओं का जायजा लिया। ‘हैंड टू माउथ इनकम’ में इनका गुजारा तंगी से चल रहा है। न कोई बचत और न ही परिवार के भविष्य का आधार। इनके समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोस नीतियां बनाकर न्याय करेंगी और इंडिया गठबंधन पूरे संघर्ष के साथ इसका देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा।

मोची की दुकान पर भी गए थे कांग्रेस नेता

इससे पहले राहुल गांधी मोची की दुकान पर नजर आए थे और ट्रक में भी यात्रा की थी। वहीं, राहुल गांधी ने 15 अगस्त को आम जनता के बीच बैठकर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आनंद उठाया था। उनका यह अंदाज लोगों के दिल को छू रहा है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: