chhattisagrhTrending Now

SPORTS NEWS: BCCI ने इंटरनेशनल होम सीजन का रिवाइज्‍ड शेड्यूल किया जारी

SPORTS NEWS: नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को 2024-25 सीजन के लिए टीम इंडिया के आगामी घरेलू सीजन के लिए रिवाइज्‍ड शेड्यूल की घोषणा की है। बोर्ड ने 2 बड़ी सीरीज में अहम बदलाव किए हैं। भारत-बांग्‍लादेश और भारत-इंग्‍लैंड सीरीज में बड़ा बदलाव किया गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला T20I, जो पहले 6 अक्टूबर 2024 को धर्मशाला में होना था, अब ग्‍वालियर में होगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के ड्रेसिंग रूम का रिनवेशन हो रहा है।

इंग्‍लैंड सीरीज में भी हुआ बदलाव

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला T20I ग्वालियर के नए स्‍टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा। बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी20I के वेन्‍यू में बदलाव किया है। पहला टी20 मैच चेन्‍नई में खेला जाना था अब दूसरा टी20 यहां पर खेला जाएगा। वहीं कोलकाता अब दूसरे के बजाए पहले टी20 की मेजबानी करेगा।

बांग्‍लादेश का भारत दौरा

पहला टेस्‍ट: 19 से 23 सितंबर- एमए चिदंबरम स्‍टेडियम, चेन्‍नई
दूसरा टेस्‍ट: 27 सितंबर से 1 अक्‍टूबर- ग्रीन पार्क, कानपुर
पहला टी20: 6 अक्‍टूबर- श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर
दूसरा टी20: 9 अक्‍टूबर- अरुण जेटली स्‍टेडियम, दिल्‍ली
तीसरा टी20: 12 अक्‍टूबर- राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर तैयार, इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे

इंग्‍लैंड का भारत दौरा

पहला टी20: 22 जनवरी, कोलकाता
दूसरा टी20: 25 जनवरी, चेन्‍नई
तीसरा टी20: 28 जनवरी, राजकोट
चौथा टी20: 31 जनवरी, पुणे
पांचवां टी20: 2 फरवरी, मुंबई
पहला वनडे: 6 फरवरी, नागपुर
दूसरा वनडे: 9 फरवरी, कटक
तीसरा वनडे: 12 फरवरी, अहमदाबाद

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: