CG BIG NEWS : बलौदाबाजार मामले में भीम रेजीमेंट के प्रदेश अध्यक्ष और उनके साथी ने किया सरेंडर

CG BIG NEWS: State President of Bhim Regiment and his companion surrender in Balodabazar case
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून को हुई आगजनी और तोड़फोड़ मामले में भीम रेजीमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने अपने साथी हेमंत बंजारे के साथ सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए न्यायालय से 20 जुलाई तक रिमांड मांगी है। वहीं, न्यायालय ने 18 जुलाई तक पुलिस को रिमांड की परमीशन दे दी है।
इधर, आरोपी की ओर से अधिवक्ता ने बताया कि उनके पक्षकार दिनेश चतुर्वेदी और हेमंत ने इस मामले में शामिल होने से इंकार किया है। पुलिस ने 20 जुलाई तक रिमांड मांगा है। जिसका हमने विरोध किया है। इसके बाद 18 जुलाई तक कोर्ट ने रिमांड दे दी है। वहीं रिमांड मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को अपनी कस्टडी में ले लिया और 10 जून की घटना को लेकर 18 जुलाई तक पूछताछ जारी रहेगी।
बेवजह प्रताड़ित कर रहे –
न्यायालय से निकलते हुए भीम रेजीमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, पुलिस बेवजह प्रताड़ित कर रही है। हम घटना में शामिल नहीं हैं, फिर भी हमारा नाम आया है। जिसे देखते हुए हमने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है।