chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : ग्रामीण क्षेत्रों में घुसा दंतैल हाथी, 12 से अधिक गांवों में अलर्ट जारी

CG NEWS : एक दंतौल हाथी तरजुन्गा से सरकड़ा गांव की ओर बढ़ रहा है. जिससे लोगों में दशहत का माहौल बना हुआ है. हाथी के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश से वन विभाग अलर्ट मोड पर है और 12 से अधिक गांव में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

CG NEWS : हाथी की गतिविधियों के बारे में जानकारी के अनुसार, महासमुंद से गरियाबंद जिले में एक दंतैल हाथी प्रवेश कर रहा है. हाथी सूखा नदी क्रास कर गनियारी डैम की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इसको देखते हुए वन विभाग ने दर्जन भर गांव में अलर्ट जारी किया है. वन विभाग द्वारा गांवों में माइक के जरिये अलर्ट जारी किया जा रहा है और लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है.

 

birthday
Share This: