Trending Nowदेश दुनिया

एयरपोर्ट से करोड़ों का सोना जब्त, छुपाने की जगह जान उड़ जाएंगे होश

तिरुचिरापल्ली। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट से सोने जब्ती का मामला सामने आया है। सिंगापुर से आए एक पुरुष यात्री को तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर एक करोड़ से भी अधिक सोने के साथ पकड़ा गया। सीमा शुल्क विभाग ने इसकी जानकारी दी है। तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने ग्रीन चैनल पार करने की कोशिश में एक पुरुष यात्री को रोका। चेकिंग के दौरान उसके पास से 1.605 किलोग्राम का सोना जब्त किया गया। बताया जा रहा है शख्स ने घुटने के नीचे एक पेस्ट के रूप में सोने को छिपाया हुआ था।

सिंगापूर से आया था आरोपी

जब्त किए गए सोने का वजन 1.605 किलोग्राम और इसकी मार्केट वैल्यू 1.16 करोड़ रुपये है, यात्री स्कूट एयरलाइंस TR562 पर सिंगापुर से आया था। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। बता दें कि इस साल मई में तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट से अब तक तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से 16.17 लाख रुपये की 96 सोने रोड जब्त की गई थीं।

 

Share This: