chhattisagrhTrending Now

Food Department Raid : रामा डेरी में खाद्य विभाग की रेड, मिली 50 किलो सड़ी हुई मलाई

Food Department Raid
Food Department Raid

Food Department Raid : खाद्य विभाग ने राजधानी रायपुर अवंती बाई चौक स्थित रामा डेरी में छापा मारा. यहां से टीम को करीब 50 किलो सड़ी हुई मलाई मिली, जिसे नष्ट करवाया गया. खाद्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले कई दिनों से विभाग को सूचना मिल रही थी कि राजधानी रायपुर के कई डेरियों में अनहाईजेनिक तरीके से दूध-दही बेचा जा रहा है. जिसके बाद आज टीम औचक निरीक्षण करने निकली और टीम अवंती बाई चौक के रामा डेरी पहुंची. यहां जंग लगी हुई ट्रे में मलाई रखी हुई मिली.

Food Department Raid : अधिकारियों ने जब दुकान के अंदर रखे डीप फ्रिजर खुलवाया तो गंध से अधिकारी खुद परेशान हो गए, क्योंकि फ्रीज के अंदर कई दिनों से रखा हुआ क्रिम मौजूद था जो पूरी तरह से सड़ गया था और उसका रंग सफेद से मठमैला हो गया था. खाद्य विभाग की टीम ने इस सड़े क्रीम को नष्ट करने की कार्रवाई की और दुकान में मौजूद दूध-दही और क्रीम के सैंपल भी जब्त किए. अधिकारियों के मुताबिक राजधानी के विभिन्न डेरी में ये कार्रवाई जारी रहेगी.

READ MORE: – CG BREAKING : खाद्य विभाग का गुटखा फैक्ट्री में छापा, 23 मशीन जब्त

 

Share This: