chhattisagrhTrending Now

CG Breaking News : गिरफ्तार हुए तुलसी नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर दंपत्ति, जानें क्या है पूरा मामला

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के गैंदाटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुहिक दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग युवती का गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। जिसके बाद शहर के तुलसी नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ पाक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। गैंदाटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक युवती के साथ दो आरोपियों द्वारा सामुहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तो वहीं नाबालिग युवती का गर्भ ठहरने के बाद उसका गर्भपात करने वाले राजनांदगांव शहर के तुलसी नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस मामले में राजनांदगांव के नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि तुलसी नर्सिंग होम के चिकित्सकों द्वारा दुष्कर्म पीड़ित नाबालिक का गर्भपात कराया गया है। इस मामले में नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक दम्पत्ति को गिरफ्तार किया गया है। गर्भपात कराने वाले जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की डॉक्टर राजनांदगांव निवासी श्रीमती विजयश्री जैन, अस्पताल के संचालक अमोलक कुमार जैन के द्वारा नाबालिग पीड़िता के संबंध में पुलिस या किशोर न्यायालय को जानकारी नहीं दी गई। जिसके चलते पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया गया और फिर पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी कर ली है।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: