CG BREAKING : गिरौदपुरी धाम तोड़फोड़ पर भड़की हिंसा के बीच शिव मंदिर में तोड़फोड़, हिन्दू समाज ने दी चेतावनी ! पुलिस बल रवाना

CG BREAKING: Amidst the violence over the demolition of Girodpuri Dham, Shiv temple will be vandalized, Hindu society warns! police force leaves
अम्बिकापुर। गिरौदपुरी धाम में हुई तोड़फोड़ के विरोध की आग अभी बुझी ही नहीं थी। इसी बीच अम्बिकापुर में अज्ञात तत्वों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर दी है। मंदिर के अंदर खंडित शिव की प्रतिमा देख हिंदू संगठन में नाराजगी देखने को मिल रही है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि, यह मंदिर कमलेश्वरपुर थाना से कुछ दूरी पर स्थित है। यह पूरा मामला मैनपाट के कमलेश्वर का है।