देश दुनियाTrending Nowराजनीति

पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक जारी, अमित शाह सहित कई नेता मौजूद

éकेंद्र में सरकार गठन की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पार्टी नेताओं के साथ एक अहम और महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं।पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर चल रही बैठक में अमित शाह और राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष एवं राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े सहित कई अन्य नेता मौजूद हैं। माना जा रहा है कि जेपी नड्डा JP Nadda के आवास पर चल रही बैठक में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के साथ-साथ मोदी मंत्रिमंडल की रूपरेखा पर भी चर्चा हो सकती है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में एनडीए के सहयोगियों की भूमिका काफी अहम हो गई है। इसलिए भाजपा को मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या और विभागों के आवंटन को लेकर ऐसा फॉर्मूला बनाना पड़ेगा, जिससे सभी दल संतुष्ट हो सके।

7 जून को भाजपा संसदीय दल की बैठक

आपको बता दें कि शुक्रवार 7 जून को भाजपा संसदीय दल की बैठक होनी है, जिसमें भाजपा के सभी सांसद मिलकर नरेंद्र मोदी को पार्टी के संसदीय दल का नेता चुनेंगे। भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों से जुड़े भाजपा के वे नेता जो विधानसभा में नेता विपक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं सहित पार्टी के कई अन्य नेता भी बैठक में मौजूद रह सकते हैं।

9 जून को मोदी PM पद की ले सकते है शपथ 

शुक्रवार को ही एनडीए गठबंधन के सभी सांसदों की भी बैठक हो सकती है जिसमें नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद एनडीए नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि 9 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। भाजपा ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को भी 7 जून की महत्वपूर्ण बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: