RAVINA TANDON VIRAL VIDEO : रवीना टंडन ने बुजुर्ग महिला को पीटा ? देखिए वायरल वीडियो में सच्चाई ..

RAVINA TANDON VIRAL VIDEO: Raveena Tandon beat up an elderly woman? See the truth in the viral video..
मुंबई. रवीना टंडन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में रवीना को धक्का मुक्की करते हुए देखा जा सकता है. यह घटना मुंबई के बांद्रा इलाके की है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे रवीना के साथ कुछ लोग बहस करते, धक्का- मुक्की कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं की रवीना के ड्राइवर ने एक बुजुर्ग और उसकी फैमिली के साथ मारपीट की. वायरल वीडियो में रवीना बीच-बचाव करते दिख रही हैं. पीछे किसी महिला की आवाज आती है कि उसकी नाक पर चोट लगी है. कुछ लोग रवीना के ड्राइवर को मारने की बात कर रहे हैं.
Ravina tondon’s only mistake
That she is a kafir pic.twitter.com/yEYHhYoQvi— Akash Agarwal (modi family) (@akashagarwal221) June 2, 2024
वीडियो एक आदमी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि रवीना टंडन के ड्राइवर ने उनकी मां को चोट पहुंचाई है. इस बीच कोई रवीना का हाथ पकड़कर खींचता है. रवीना को धक्का देता है. रवीना बीच-बचाव करते दिखती हैं. कोई पुलिस को बुलाने की बात कर रहा है. वीडियो के आखिरी में कथित तौर पर पीड़िता शख्स का बयान दे रहा है.
पीड़ित शख्स ने अपना नाम मोहम्मद बताया है. मोहम्मद कहते हैं,”मैं बांद्रा में रहता हूं. मेरी, मां, बहन और भांजी सब एक रिश्ता देखने गए थे कहीं पर. वहां से आ रहे थे, रवीना टंडन के घर के पास से आ रहे थे, तो उनके ड्राइवर ने मेरी मां के ऊपर गाड़ी चढ़ाई, उसके बाद जब उसे कहा-तुम क्या कर रहो हो? तो उसने मेरी भांजी को असॉल्ट किया. बहुत मारा.”
रवीना टंडन पर लगा नशे में मारपीट करने का आरोप –
मोहम्मद आगे कहते हैं, “मेरी मां को मारा. उसके बाद रवीना टंडन बाहर निकलकर आईं. दारू के नशे में आकर मेरी मां को मारी है. मेरी मां का पूरा सिर फट गया. मेरी भांजी का सिर फट गया. हम 4 घंटे खार पुलिस स्टेशन में खड़े हैं. हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हमारा कोई केस नहीं लिख रहा है. उल्टा बोल रहे हैं कि समझौता कर लो.”
पुलिस ने मारपीट के मामले को बताया गलत –
हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह सभी आरोप बेबुनियाद हैं और दोनों ही पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. पुलिस ने अपनी जांच में दावों को गलत बताया. मामले को लेकर दोनों ही पक्षों पुलिस स्टेशन पहुंचे लेकिन किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई.