CG WEATHER UPDATE: नौतपा के छठा दिन भीषण गर्मी का प्रकोप, इन राज्यों में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी
रायपुर। नौतपा का आज छठा दिन है. इस बीच छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. राजधानी रायपुर में कल तापमान 45.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सबसे गर्म जगह रायगढ़ 46.7 और बलरामपुर में 45.6 डिग्री तापमान रहा. 31 मई तक तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
31 मई से 2 जून के बीच बारिश की होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज के लिए लू (हिटवेव) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, जंजगीर, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, रायपुर, बलोदाबाजार-भांटापारा और महासमुंद जिलों में एक दो पॉकेट में उष्ण रात्रि की स्थिति होने की संभावना है.