Trending Nowशहर एवं राज्य

CG LOVERS VIRAL VIDEO : गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर बिठाकर रोमांस का वीडियो वायरल, देखें…

CG LOVERS VIRAL VIDEO: Video of romance by making girlfriend sit on bike tank goes viral, watch…

जशपुर. गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर बिठाकर रोमांस करने का यह वीडियो जशपुर नगर का है। जो एसपी की कार्रवाई के बाद अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि प्रेमी जोड़ा नेशनल हाइवे में जान जोखिम में डालकर रोमांस कर रहे हैंं। एसपी ने जब देखा तो उनका पीछा कर एवं पकडक़र कुनकुरी पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिया। एसपी शशि मोहन सिंह ने देखा कि एक स्पोर्ट्स बाइक पर युवती, युवक की ओर मुंह कर बाइक की टंकी पर बैठी है और युवक के कांधे पर सिर रखकर चल रहा है।

युवक विनय साय उम्र 20 साल निवासी गोमाला थाना कुरडेग जिला सिमडेगा झारखंड का रहने वाला है और उसके साथ रही एक 18 वर्षीय युवती दोनों खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी करते हुए नेशनल हाईवे 43 में कुनकुरी की ओर जा रहे थे, जो पड़ोसी राज्य झारखंड के सिमडेगा जिले से कुनकुरी के मयाली रिसोर्ट घूमने आए थे।

Share This: