CG BREAKING: State government extended ban on banned organizations, notification issued from Home Department
रायपुर। प्रतिबंधित संगठनों पर राज्य सरकार ने बैन बढ़ा दिया है। इस बाबत गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिन संगठनों पर प्रतिबंध बढ़ाया गया है, उनमें कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया माओवादी और उनकी छह ईकाईयां शामिल हैं। दंडकरण आदिवासी किसान मजदूर संघ, क्रांतिकारी आदिवासी महिला संघ, क्रांतिकारी आदिवासी बालक संघ, क्रांतिकारी किसान कमेटी, महिला मुक्ति मंच और आरपीसी संगठन शामिल हैं। इन संगठनों पर एक साल के लिए प्रतिबंध बढ़ाया गया है।

