देश दुनियाTrending Nowराजनीति

राहुल गांधी ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- जल्द PM मोदी की आंखों से आंसू भी निकलेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं। सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के बीजापुर में आयोजित चुनावी रैली में पीएम मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द ही ऐसा होने की संभावना है कि पीएम मोदी सार्वजनिक रूप से राजनीतिक रैली के दौरान आंसू बहाते दिखें। बकौल राहुल गांधी पीएम मोदी 24 घंटे जनता का ध्यान भटकाने के प्रयास करने में लगे हुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ईवीएम के मुद्दे पर बोला हमला

बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले बिहार के अररिया और पश्चिम बंगाल की रैलियों में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट के मुद्दे पर भी विपक्षी दलों को कठघरे में खड़ा किया। पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नजीर बताते हुए कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले से साफ हो चुका है कि विपक्षी पार्टियां बेवजह ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
विज्ञापन

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: