Trending Nowशहर एवं राज्य

PRSU Exam News : परीक्षाओं के खत्म होने से पहले ही शुरू हुआ उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU ) की वार्षिक परीक्षाएं चल रही है और टाइम से रिजल्ट जारी करने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू करवा दिया है। सेमेस्टर परीक्षाओं की तरह वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर-पुस्तिकाओं का भी केंद्रीय मूल्यांकन हो रहा है। प्राध्यापक विश्वविद्यालय परिसर में बने मूल्यांकन क्रेंदों में बैठकर उत्तर पुस्तिका जांच रहे हैं। पिछले वर्ष परीक्षाओं में देरी हुई थी, जिसके कारण पढ़ाई भी देर से शुरू हो पाई थी। इस बार बहुत सारे छात्रों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए महज दो से ढाई महीने मिले हैं।

PRSU Exam News : परीक्षाओं के खत्म होने से पहले ही शुरू हुआ उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

बता दें कि इस बार दो विषय में अनुत्तीर्ण छात्रों को भी पूरक परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया था। इस वजह से अगस्त की जगह अक्टूबर में पूरक परीक्षा शुरू हुई थी। पूरक परीक्षा में पास छात्र अगली कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं। अगले कक्षा में पढ़ने का छात्रों को बहुत कम समय मिला है। पिछले वर्ष की गलती को सुधारते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कापियों का मूल्यांकन शुरू करवा दिए हैं।

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: