CG BREAKING : पेंशन प्रकरणों में देरी पर नाराज शिक्षा मंत्री ने तत्काल अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट, अफसरों में हड़कंप
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-13-at-3.1.jpg)
CG BREAKING: Angry over the delay in pension cases, the Education Minister immediately asked for report from the officials, panic among the officers.
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग में पेंशन प्रकरणों में देरी पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बहुत नाराज है। उन्होंने तत्काल इस मामले में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। इधर, शिक्षा मंत्री के कड़े तेवर के बाद अफसरों में भी हड़कंप है, लिहाजा आनन-फानन में जिला और संभाग से रिपोर्ट तलब की गयी है।
डीपीआई ने इस मामले में सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को निर्देश जारी कर शिक्षा मंत्री ने पेंशन प्रकरणों के निराकरण की जानकारी मांगी है। सभी जेडी और डीईओ को पत्र भेजकर डीपीआई ने लंबित पेंशन प्रकरण और दिसंबर से लेकर 7 मार्च तक निराकृत किये गये पेंशन मामलों की जानकारी मांगी है।