Trending Nowशहर एवं राज्य

2 बच्चों समेत 3 की मौत: ऑटो हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 10 की हालत गंभीर, मुख्यमंत्री ने किया सहायता का ऐलान

जगदलपुर। एक भीषण सड़क हादसे में दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना जगदलपुर के गरदा घाटी की है, जहां श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलट गयी। घटना लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र की है। घटना में 2 बच्चे समेत तीन की मौत हो गयी। 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Jagdalpur Accident: मृतकों में सन्मुख गावड़े (10), नेहरू पोयम (7), पायकों (30) शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक किलेपाल निवासी 15-16 लोग एक ऑटो में सवार होकर चित्रकोट स्थित शिव मंदिर जा रहे थे। अभी ऑटो गढ़दा घाटी के पास पहुंचा था कि अनियंत्रित होकर नीचे पलट गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। 10 लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इनमें ​​​​​​​सुरडी (40), काडो (44), श्यामलाल (35), पुष्पा (15), श्यामबति (35), दशरथ (30), समारू (36), रामूराम (45), मुकेश (10), संगीता (25) शामिल हैं।

Jagdalpur Accident: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के लोहण्डीगुड़ा तहसील अंतर्गत गड़दा के पास वाहन दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री साय ने अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा सभी घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है।

Share This: