KIRAN BEDI: Country’s first woman IPS Kiran Bedi appointed new Governor of Punjab
पंजाब। देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को पंजाब की नई राज्यपाल बनाई गई है, जानकारी के लिए बता दें कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और किरण बेदी का आम आदमी पार्टी से काफी पुराना रिश्ता रहा है, ऐसे में उन्हें राज्यपाल बनाया जाना काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है।