Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : स्टेरिंग छोड़ अभियान स्थगित

CG BREAKING: Leave steering campaign postponed

रायपुर। ड्राइवर संघ ने स्टेरिंग छोड़ अभियान स्थगित कर दिया है. पत्र लिखकर रायपुर कलेक्टर को यह जानकारी दी. और बताया कि छग ड्राईवर संघ स्टेरिंग छोड़ अभियान स्थगित करती है.

और संगठन में शामिल सभी ड्राइवर को काम में लौटने आदेश जारी करता है. अगर 10 जनवरी के बाद कोई भी ड्राइवर किसी गाड़ी को रुकवाता है या किसी अन्य माध्यम से दूसरे ड्राइवर को प्रताड़ित करता है. तो इसकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी. इसके के लिए छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ का कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगा.

Share This: