Trending Nowशहर एवं राज्य

दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी की बैठक में होंगे शामिल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए है. पत्रकारों से चर्चा में बघेल ने बताया कि, दिल्ली में एआईसीसी की  बैठक है.  हमारी तीन दिन की बैठक की रिपोर्ट आज हाई कमान को हम सौपेंगे. उसे पर चर्चा होगी. जो भी दिशा निर्देश होगा हम उसे लेकर आगे बढ़ेंगे.

CG NEWS: उन्होंने अधिकारीयों के तबादले पर कहा, नई सरकार बनी है. ट्रांसफर होते रहता है. अच्छा काम करें सभी अधिकारियों को मैं शुभकामनाएं देता हूं”. उन्होंने आगे राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा पर कहा कि, पदयात्रा का असर होता ही है. पदयात्रा छत्तीसगढ़ से गुजरेगी तो हम उसमें शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ में यात्रा कहां-कहां से गुजरेगी आज उस पर चर्चा हो सकती है.

Share This: