छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज तीसरा दिन…अनुपूरक बजट होगा पेश

Date:

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन है। आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। साथ ही विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होगा। विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। किसानों के मुद्दे पर सरकार को विपक्ष घेरेगा।

21 क्विंटल धान खरीदी के आदेश जारी

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपना एक और वादा पूरा कर दिया है। भाजपा ने किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदने का वादा किया था। जिसका आदेश खाद्य विभाग ने जारी कर दिया है। ये आदेश 1 नवंबर 2023 से लागू होगा।

अब किसान 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान बेच सकेंगे। वहीं जिन किसानों ने पुराने नियम के हिसाब से धान बेची है, वे भी अब निर्धारित पात्रता के अनुसार अपनी धान बेच सकते हैं।

BJP ने घोषणा पत्र का वादा किया पूरा

बता दें कि, विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि, एक एकड़ जमीन में 21 क्विंटल धान खरीदी जाएगी। वहीं कांग्रेस ने इस सीजन में एक एकड़ में 20 क्विंटल धान की खरीदी की बात कही थी।

जीरो पॉइंट चौक के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण

विधानसभा के समीप स्थित जीरो पॉइंट चौक के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण गुरुवार 21 दिसंबर को किया जाएगा। इसका लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष डा।रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं दोनों डिप्टी सीएम के हाथों से होगा। इस अवसर पर सभी विधायक एवं विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

बेरोजगारी भत्ता योजना रहेगी जारी

बीजेपी बेरोजगारी भत्ता योजना को जारी रखेगी। इसके लिए अनुपूरक बजट में 250 करोड़ का प्रावधान किया है। बता दें कि ये योजना कांग्रेस ने लागू की थी। इसके अलावा 18 लाख पीएम आवास के लिए भी बजट मे प्रवाधान किया गया है।

अनुपूरक बजट पर चर्चा आज

इसी तरह महतारी वंदन योजना, किसानों को दो साल का बकाया बोनस देने तथा मुख्यमंत्री पेंशन योजना के भी राशि की मांग की गई है। छत्तीसगढ़ के छठवें विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया।

इसमें अलग-अलग योजनाओं और उनके लिए लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की मांग की गई है। अनुपूरक बजट पर सत्र के तीसरे दिन यानी गुरुवार को विधानसभा में चर्चा होगी।

अनुपूरक बजट में इन योजनाओं पर होगा खर्च

250 करोड़ बेरोजगारी भत्ता

40 करोड़ सीएम पेंशन योजना

3800 करोड़ धान उत्पादन पर प्रोत्साहन

3790 करोड़ पीएम आवास योजना

1200 करोड़ महतारी वंदन योजना

1122 करोड़ 5 एचपी कृषि पंप

250 करोड़ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

43 करोड़ सुखद सहारा योजना

255 करोड़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related