CG BREAKING: Where is the problem of cabinet expansion? CM Sai visits Delhi again…
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज तीसरा व आखिरी दिन है। फिर भी साय मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ। अब जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार यानी 22 दिसंबर 2023 को दिल्ली जाएंगे।
सीएम साय दिल्ली में जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। वही, मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा होगी, जो लंबे समय से अटकी हुई हैं।
इससे पहले भी मुख्यमंत्री साय दिल्ली जा चुके हैं और वहां से लौट के आने के बाद उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि पुराने व नए दोनों चेहरों को मंत्रिमंडल में मौका मिलेगा।
सीएम के इस बयान के बाद इंडोर स्टेडियम में तैयारी देखी गई थी। इसके बाद लग रहा था, कि मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा लेकिन यह मामला पहले की तरह अटका हुआ है।
अब एक बार फिर मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा तय हो गया है वहां जाकर वह मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर वरिष्ठ जनों से चर्चा करेंगे। अब देखना होगा कि भाजपा मंत्रिमंडल का विस्तार कब करती है।

