Trending Nowशहर एवं राज्य

कुमारी सैलजा आज राजीव भवन जगदलपुर में लेंगी बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है। सभी राजनीतक पार्टियाें के राष्ट्रीय नेता अपने प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार के लिए लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी कुमारी सैलजा बस्तर दौरे पर रहेंगी। इनके साथ सचिव एवं प्रभारी डॉ. चंदन यादव एवं संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड भी बस्तर जाएंगे।मिली जानकारी के मुताबिक आज हेलीकॉप्टर से सुबह 10.45 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे मां दंतेश्वरी विमानतल जगदलपुर पहुंचेंगे एवं राजीव भवन जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.40 बजे राजीव भवन में चुनावी बैठक एवं प्रचार प्रसार में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रचार प्रसार को लेकर चर्चा हो सकती है। प्रभारी सैलजा कार्यकर्ताओं को टास्ट दे सकती हैं।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: