Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXAL BREAKING : भाजपा नेता की हालत नाजुक, एयर एंबुलेंस से भेजा जा रहा दिल्ली

CG Naxal BREAKING: BJP leader’s condition critical, being sent to Delhi by air ambulance

जगदलपुर। पूर्व सरपंच और भाजयुमो कार्यकर्ता महेश गोटा की स्थिति गंभीर है. एयरलिफ्ट कर महेश गोटा को दिल्ली रेफर किया गया. एयर एंबुलेंस दिल्ली से जगदलपुर पहुंची थी. मंगलवार को मौसम खराब होने की वजह से एयर एंबुलेंस उड़ान नहीं भर पाई थी. पूर्व सरपंच का मेकाज में इलाज चल रहा था.

बता दें कि तीन दिन पहले नक्सलियों ने अपहरण कर पूर्व सरपंच महेश गोटा की तार से गला घोटकर जान से मारने की कोशिश की थी. जिससे पूर्व सरपंच को सांस लेने में परेशानी हो रही है. महेश के परिजनों ने बताया बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई है.

पुलिस के मुताबिक़ –

कुटरू गांव के आदिवासी हर साल सावन में चिकट राज पहाड़ में पूजा करने जाते हैं. इस वर्ष भी 50 से अधिक आदिवासी रविवार को पूजा अर्चना के लिए चिकट राज पहाड़ पहुंचे, लेकिन वापसी के दौरान उनका सामना नक्सलियों से हो गया. जिसमें से नक्सलियों ने 7 लोगों को बंधक बनाकर ने 45 लोगों को छोड़ दिया. इस घटना के बाद अगवा किये गए लोगों के परिवार के अपील करने पर नक्सलियों ने 6 ग्रामीणों को भी छोड़ दिया. लेकिन पूर्व सरपंच महेश गोटा को बंघक बनाकर रखा हुआ था. जिसे सोमवार की देर रात हत्या की कोशिश कर नक्सलियों ने फेंक दिया. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने महेश गोटा को गंभीर हालत में देखा. जिसकी जानकारी गांव वालों को दी गई और गंभीर रूप से घायल महेश गोटा को अस्पताल पहुंचाया गया.

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: