Trending Nowशहर एवं राज्य

ED RAID : महादेव सट्टा ऐप मामले में यूसुफ का भाजपा से क्या कनेक्शन, जानिए…

ED RAID: What is Yusuf’s connection with BJP in Mahadev Satta App case, know…

रायपुर। महादेव सट्टा ऐप मामले में मौदहापारा निवासी यूसुफ पोट्टी के घर दबिश देने के बाद ईडी की टीम उसके पार्टनर पपलू और बबलू सेट्ठी के घर भी पहुंची। हालांकि, दोनों घर पर नहीं मिले। बताया जा रहा है कि वे भी यूसुफ के साथ फरार है। इधर, यूसुफ का भाजपा कनेक्शन भी सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक यूसुफ भाजपा नेता फुग्गा भाई का बेटा है। इन्होंने पूर्व में भाजपा की ओर से मौदहापारा से पार्षद चुनाव लड़ा था। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। इनका बेटा यूसुफ बीते चार सालों में महादेव बुक ऐप और पुलिस से अच्छा संपर्क होने के कारण सुर्खियों में आया है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: