CG BREAKING : आदि महोत्सव स्थगित, शाह और मुंडा होने वाले थे शामिल, और अब ..

CG BREAKING: Aadi Mahotsav postponed, Shah and Munda were to be included, and now ..
रायपुर। राजधानी में 20 अगस्त को होने वाला आदि महोत्सव स्थगित हो गया। साइंस मैदान में महोत्सव होने वाला था। इस महोत्सव का केंद्रीय मंत्री अमित शाह महोत्सव शुभारंभ करने वाले थे। इस आयोजन के शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल होने वाले थे। साथ ही केंद्रीय जन जाति मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद होते। कायस लगाया जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव से पहले आदिवासियों समाज को साधने की कोशिश की गई।