Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : शिक्षक प्रमोशन पोस्टिंग घोटाले में कुछ बड़ा करने की तैयारी में सरकार

CG BREAKING: Government preparing to do something big in teacher promotion posting scam

रायपुर। शिक्षकों के प्रमोशन उपरांत पोस्टिंग घोटाले में सरकार कुछ बड़ा करने की तैयारी में है। पता चला है नियमों को धता बताते हुए चार हजार से अधिक पोस्टिंग को निरस्त करने की तैयारी की जा रही है।

सूत्रों का कहना है, कभी भी इसका आदेश आ सकता है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने एक न्यूज चेनल को बताया कि पांचों कमिश्नरों की जांच रिपोर्ट मिल गई। आगे की कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे को भेज दी गई है।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: