BREAKING : श्रद्धालुओ का प्रवेश महाकाल मंदिर के गृभ गृह में प्रतिबंधित !

Date:

BREAKING: Entry of devotees restricted in the sanctum sanctorum of Mahakal temple!

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर के दरबार मे लगातार भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है| वहीं महाकाल लोक बनने के बाद प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचते है।

ऐसे में श्रावण माह के दौरान श्रद्धालुओ का प्रवेश महाकाल मंदिर के गृभ गृह में 2 माह तक प्रतिबंधित रहेगा यह निर्णय आज महाकालेश्वर प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया|

समिति के अध्यक्ष कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने बताया कि श्रावण माह में आम दर्शनार्थियों को सुविधा जनक दर्शन बाबा महाकाल के हो इसलिए बैठक में निर्णय लिए गए है कि श्रद्धालुओ को कार्तिक मंडपम ओर गणेश मंडपम सहित अन्य बेरिकेटिंग से दर्शन कराए जाएंगे ताकि बढ़ी संख्या में आने वाले दर्शनार्थी जल्द से जल्द भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर सके।

वही दूसरी और कावड़ यात्री एवं वीआईपी भी गृभ ग्रह में प्रतिबंधित रहेंगे जिससे कोई असुविधा न हो। मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने कहा कि काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कोई अतिरिक्त दर्शन हेतु शुल्क नही रखा गया है पूर्व के अनुसार शीघ्र दर्शन व्यवस्था हेतु निर्धारित शुल्क ही रहेगा।

दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालय, पानी पीने, जुटा स्टैंड, लॉकर व्यस्वस्था बढ़ाई जाएगी ताकि श्रद्धालुओ को असुविधा का सामना नही करना पड़े।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related