CG WEATHER UPDATE : पूरे छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने लोगों से की यह अपील ..
CG WEATHER UPDATE: Torrential rains in entire Chhattisgarh, Meteorological Department made this appeal to the people ..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी रायपुर और भिलाई समेत प्रदेश के कई जिलों में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट प्रदेश के कई इलाको में आने वाले दो तीन दिनों में बारिश होने वाली है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को बारिश से बचने के लिए पेड़ों का सहारा नहीं लेने को कहा गया है।
तेज आंधी भी चलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। 26 जून को प्रदेश के कोरबा,बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बलौदाबाजार, रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बस्तर में तेज वर्षा होने का अनुमान है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी 27 जून को रायगढ़ और बलौदाबाजार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, कबीरधाम, मुंगेली, जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार, रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी, बीजापुर, सुकमा, बस्तर, गरियाबंद में भारी बारिश की चेतावनी रायपुर मौसम विभाग ने जारी की है।