Breking News:‘आदिपुरुष’ के मेकर्स का बड़ा एलान… ‘हर थिएटर में एक सीट रहेगी ‘बजरंगबली’ के नाम बुक’

Date:

Adipurush: अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का प्रभास के फैंस को बेसब्री से इंतजार है।फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। अब इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। इस फिल्म की रिलीज के समय मेकर्स ने हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली रखने का ऐलान किया है।

बता दें कि यह फिल्म करीब 500 करोड़ के बजट से बनी है। वहीं रिलीज से पहले ही आदिपुरुष ने 432 करोड़ की रिकवरी कर ली है। नॉन थिएट्रिकल रेवेन्यू से 247 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है। वहीं सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स और डिजिटल राइट्स और बाकी सहायक अधिकार से फिल्म ने अपनी बाकी रिकवरी कर ली है। वहीं खबर है कि ये फिल्म साउथ में रिलीज के बाद करीब 185 करोड़ रुपए तो कमा ही लेगी।माना जा रहा है कि आदिपुरुष फिल्म का हिंदी वर्जन ही सिर्फ रिलीज के 3 दिन के अंदर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष रामायण पर आधारित है। फैंस काफी लंबे समय से इस फिल्म की राह देख रहे हैं। बता दें ये फिल्म 16 जून 2023 से थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Kolkata Fire Update: 15 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, अब- तक 7 की मौत और 20 लापता 

Kolkata Fire Update: कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में...

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE ने पाकिस्तान एयरपोर्ट डील तोड़ी

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE breaks Pakistan airport deal इस्लामाबाद/नई...