Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : DPI के निर्देश के बाद व्याख्याता भर्ती परीक्षा के केंद्रों को लेकर व्यापम का बड़ा फैसला

CG BREAKING: Vyapam’s big decision regarding lecturer recruitment exam centers after DPI’s instructions

रायपुर। छत्तीसगढ़ में व्याख्याता भर्ती को लेकर एक बड़ी खबर है। व्यापम ने व्याख्याता भर्ती ई और टी संवर्ग के परीक्षा केंद्रों का विस्तार किया है। दरअसल पूर्व में जब व्यापम ने विज्ञापन जारी किये थे, तो उसमें व्याख्याता ई एंड टी संवर्ग की परीक्षा को लेकर सिर्फ 5 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये थे, लेकिन अब डीपीआई के निर्देश पर व्यापम ने परीक्षा केंद्रों का विस्तार किया है।

पहले सिर्फ 5 जिला मुख्यालयों में होने वाली परीक्षा अब 30 जिला मुख्यालयों में होगी। व्यापम की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक वाणिज्य, गणित और भौतिक विषय के लिए व्याख्याता भर्ती परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 30 जिला मुख्यालय में होंगे।

जानिये कब होगी व्याख्याता परीक्षा –

व्यापम ने शिक्षक भर्ती की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। अब 10 जून को नहीं 11 जून रविवार को परीभा होगी। परीक्षा के नये टाइम टेबल को लेकर जो निर्देश व्यापम ने जारी किया है, उसके मुताबिक व्याख्याता वाणिज्य ई और टी संवर्ग की भर्ती परीक्षा 11 जून रविवार को होगी। वहीं व्याख्याता गणित ई और टी संवर्ग की परीक्षा 11 जून को ही होगी। वहीं व्याख्याता भौतिक ई और टी संवर्ग के लिए परीक्षा 12 जून सोमवार को होगी।डीपीआई के प्रस्ताव पर 6 मई से 23 मई तक शिक्षक भर्ती के आवेदन मंगाये गये थे। व्यापम के मुताबिक 5 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

 

 

 

 

 

 

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: