Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : ED ने की एक और बड़ी गिरफ़्तारी, अनवर ढेबर के साथ स्पेशल कोर्ट में किया पेश

CG BREAKING: ED makes another major arrest, presented in special court along with Anwar Dhebar

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू है। पूर्व में गिरफ्तार किए गए अनवर ढेबर के साथ अप्पू को भी स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है। ईडी की टीम ढेबर की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करेगी। साथ ही, अप्पू को भी रिमांड में देने की मांग करेगी, जिससे पूछताछ की जा सके।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: