पांच एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच अप्रैल महीने से लगाने की घोषणा

Date:

रायपुर। एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की लगातार बढ़ रही भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा देने के साथ कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने पांच एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच अप्रैल महीने से लगाने की घोषणा की है।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा का लाभ अधिक से अधिक यात्री उठा सकेंगे। जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा, उनमें ट्रेन नंबर 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से एक अप्रैल से 30 जून तक उपलब्ध रहेगी।

इसी तरह ट्रेन नंबर 18239/18240 कोरबा-इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से एक अप्रैल से 30 जून तक और इतवारी से दो अप्रैल से एक जुलाई तक उपलब्ध रहेगी, जबकि ट्रेन नंबर 12856, 12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दो अप्रैल से एक जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related